विनय मिश्रा
चाईबासा
कार्यालय,पश्चिमी सिंहभूम,
पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र पांडे, सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता(भा.प्र.से), जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज़ अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कु.बढ़ाईक, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का की मौजूदगी में मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 निमित्त रिवीजन एक्टिविटी के तहत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधियों संग बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को संसूचित किया गया कि त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने व निर्धारित अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष पूरा करने वाले/निबंधन से छूटे हुए नागरिकों को मतदाता सूची में जोड़ने तहत 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक दावा-आपत्ति निराकरण के उद्देश्यों से अभी वर्तमान में जिले के 1284 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 का संचालन किया जा रहा है। इस आशय पर उपायुक्त के द्वारा जिले के सभी अहर्ताधारी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में सूचीबद्ध एवं त्रुटि रहित सूची तैयार करने के तदर्थ सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों से क्षेत्रों में सार्थक सहयोग का अपील किया गया।
उक्त बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा वोटर कार्ड के साथ आधार लिंकिंग की महत्ता से संबंधित विस्तृत जानकारी के अलावे उप निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव पाठशाला, ईएलसी, वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन आदि की जानकारी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों संग साझा किया गया। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के तौर पर झामुमो से सोनाराम अहमद व विश्वनाथ बाड़ा, भाजपा से अनूप कुमार सुल्तानिया, विप्लव सिंह व मणिकांत पोद्दार, कांग्रेस से त्रिशानु राय व दिकु सवैयां, बीएसपी से मानकी बानरा व जेम्स हेंब्रम, आजसू से सुजीत गिरी, टीएमसी से महेंद्र जामुदा एवं भारतीय जनतंत्र मोर्चा से शिव शंकर मुंडा उपस्थित रहे।
0 Comments