मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल स्थित तेनुघाट में आज असत्य पर सत्य की जीत का प्रतिक विजय दशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से सम्पन्न हुआ। हर साल तेनुघाट एफ टाईप पूजा समिति के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता हैं। उसी दौरान आज हजारों की संख्या में लोग रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिये उमड़ पड़े, जिसमें 25 फीट ऊँचाई का रावण का पुतला बनाया गया था। आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा रावण दहन से दो घंटा पूर्व से ही जमकर आतिशबाजी की गई, इसके उपरांत रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जहां मुख्य अतिथि झारखण्ड मंत्रालय के योगेंद्र प्रसाद मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के द्वारा रावण दहन किया गया। रावण दहन कर लोगो को यह संदेश मंत्री श्री प्रसाद ने दिया की कितनी भी बुराई हो अंत में अच्छाई का ही विजय होता है। वहीं इस कार्यक्रम में पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, पेटरवार अंचल पदाधिकारी अशोक राम और समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ का पूर्ण सहयोग रहा।
वही इससे पूर्व गोमिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो तेनुघाट एफ टाईप चौक, तेनुघाट छाता चौक, न्यू मार्केट और तेनुघाट शिविर संख्या दो में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। जहाँ उन्होंने विधि-विधान से माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना की और क्षेत्रवासियों के सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने के बाद पूर्व विधायक डॉ महतो ने कहा कि “दुर्गा पूजा शक्ति, भक्ति और आस्था का प्रतीक पर्व है। यह केवल पूजा-अर्चना का अवसर ही नहीं, बल्कि समाज को एकता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देने का भी समय है।” उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि सभी लोग इस पर्व को आपसी सद्भाव और सहयोग की भावना के साथ मनाएं, ताकि समाज में शांति और विकास का वातावरण बना रहे।
वहीं भीड़ को देखते हुए तेनुघाट थाना प्रभारी छटन महतो अपने पुलिस प्रशासन के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए काफी मुस्तैद रहे।
0 Comments