Translate

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री की 117 वीं जयंती तेनुघाट पंचायत भवन में दोनों महापुरूषों के फोटो उक्त प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर मनाई गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156 वीं जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री की 117 वीं जयंती तेनुघाट पंचायत भवन में दोनों महापुरूषों के फोटो उक्त प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर मनाई गई। वहीं तेनुघाट पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, सभी आँगन बड़ी सेविका और सहायिका, जल सहिया, पंचायत सचिव, संचायत समिति सदस्य सहित पंचायत के कई गन्यमान्य लोग फूल माला चढ़ाई। वहीं पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव ने उन दोनों के जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि दोनों महापुरुषों का सादगी पूर्ण जीवन तमाम देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को एक नया रूप दिया और अहिंसा एवं सत्याग्रह को आंदोलन का मार्ग बनाया और अहिंसा का संदेश पूरे विश्व को दिया जिस कारण महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर विश्व अहिंसा दिवस मनाया जाता है। देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का संपूर्ण जीवन सादगी और संघर्षों से भरा रहा है और उन्होंने सिद्ध किया कि अभाव किसी भी इंसान के जीवन को अवरुद्ध नहीं कर सकता है। भारत चीन युद्ध के पश्चात उन्होंने देशवासियों को जय जवान जय किसान का नारा दिया। इस अवसर पर तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव की अगुवाई में वार्ड सदस्य सहित अन्य कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments