पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, निजी चैनल संपादक पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट --- बीते दिनों निजी चैनल लाइव इलेवन के संपादक शमशेर आलम के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट, अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के मामले को लेकर आज क्षेत्र के पत्रकारों ने एकजुट होकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मुकेश मछुआ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह, बेरमो को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते समय ए आई एस एम के बोकारो जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा, सचिव शिव शंकर नोनिया ने कहा कि 8 सितंबर की रात्रि संपादक आलम के साथ दरगाह मोहल्ला, खेतको में हुई घटना न केवल शर्मनाक है, बल्कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा पर सीधा हमला है। आरोपियों द्वारा आई-कार्ड तोड़ना, नगद लूटना, कपड़े फाड़ने का प्रयास करना और घातक हथियार से धमकाना गंभीर अपराध है।
ए आई एस एम ने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करे और पीड़ित संपादक को सुरक्षा उपलब्ध कराए। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
पत्रकारों ने बताया कि यदि आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर एसडीओ व एसडीपीओ, बेरमो ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकार प्रशांत सिन्हा, सुभाष कटियार, शिव शंकर नोनिया, दिलीप ठाकुर, शमशेर आलम, समरुद्दीन अंसारी, जीवन सागर, प्यारेलाल, मोहम्मद सेराज, बीरेंद्र प्रसाद, रमेंद्र कुमार सिन्हा, शैलेश चंद्र, रतन कुमार सिन्हा व अन्य मौजूद रहे और उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र की आवाज दबाने का प्रयास है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0 Comments