धूमधाम से हुआ मंगलमूर्ति का आह्वान, भक्तों ने किया प्रतिमा स्थापित, अगले तीन दिनो तक भक्तिमय रहेगा
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बुधवार को गणेश चतुर्थी के आगमन के साथ ही मंगलमूर्ति और विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आह्वान तेनुघाट मे धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान पूरे तेनुघाट भर मे भक्तो ने विधि विद्यान के साथ भगवान गणेश का आह्वान करते दिखे। तेनुघाट में कई स्थानों मे कहीं सार्वजनिक रूप से तो कहीं अपने घर में पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश का प्रतिमा स्थापित किया गया और आह्वान हुआ। भक्तो ने अटूट आस्था के पूजा अर्चना किया। अगले तीन होने वाले इस अनुष्ठान को लेकर भक्त पूरे तनमय के साथ जुटे हुए है। इधर भक्तों ने पुजारी राजीव कुमार पांडेय के वैदिक मन्त्रचार के बीच पूजा अर्चना किया। वही पूजा अर्चना के बाद आरती की, तो प्रसाद का वितरण हुआ। जबकि देर शाम भक्तगण परिवार के साथ मंगलमूर्ति का दर्शन के लिए निकले। युवाओ से लेकर महिलाओं और युवतिया गणपति बप्पा के दर्शन के लिए निकले थे।
0 Comments