Translate

प्रत्येक माह अलग – अलग 20 केंद्रों का डीएसडब्ल्यूओ, 20 केंद्रों का सीडीपीओ एवं 20 केंद्रों का एलएस करेंगी भौतिक निरीक्षण

जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा उपलब्ध कराएं–उपायुक्त* 

========================= 

लंबे समय से केंद्रों में अंडा वितरण नहीं होने को लेकर उपायुक्त ने जताई नाराजगी, डीएसडब्ल्यूओ को तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

========================= 

जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रत्येक माह स्वच्छता संबंधित प्रतिवेदन देंगे, डीएसडब्ल्यूओ अपने स्तर से जिला को समर्पित करेंगे

========================== 

डीएसडब्ल्यूओ आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित करेंगी, केंद्रों में साफ – सफाई जरूरी 

============================= 

अंडा की बेहतर गुणवत्ता की जवाबदेही डीएसडब्ल्यूओ सुनिश्चित करेंगी, गड़बड़ी पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई 

============================= 

प्रत्येक माह अलग – अलग 20 केंद्रों का डीएसडब्ल्यूओ, 20 केंद्रों का सीडीपीओ एवं 20 केंद्रों का एलएस करेंगी भौतिक निरीक्षण

============================= 

बुधवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जानकारी मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले कई माह से अंडा वितरण नहीं हो रहा है। उन्होंने जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) को इस पर तुरंत ठोस कदम उठाने और किसी भी स्थिति में वितरण में बाधा न आने देने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडा वितरण तत्काल सुनिश्चित करें

उपायुक्त ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए तत्काल प्रभाव से अंडा वितरण शुरू करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और कुपोषण उन्मूलन के लिए अंडा एक महत्वपूर्ण आहार है, जिसकी उपलब्धता हर केंद्र पर सुनिश्चित की जानी चाहिए।

स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान– मासिक प्रतिवेदन जरूरी

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रत्येक माह स्वच्छता संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। यह प्रतिवेदन डीएसडब्ल्यूओ द्वारा संकलित कर जिला स्तर पर समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना जरूरी है।

आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाएं स्वच्छता जागरूकता अभियान

उपायुक्त ने डीएसडब्ल्यूओ को निर्देशित किया है कि वे आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाएं। केंद्रों में साफ-सफाई पर विशेष बल दिया जाएगा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े। 

अंडे की गुणवत्ता डीएसडब्ल्यूओ करें सुनिश्चित

उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि अंडे की गुणवत्ता सुनिश्चित करना डीएसडब्ल्यूओ की जिम्मेदारी होगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या मानक से कम गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित करें भौतिक निरीक्षण

उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर भौतिक निरीक्षण की व्यवस्था शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह 20 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण स्वयं डीएसडब्ल्यूओ करेंगी। 20 केंद्रों का निरीक्षण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) करेंगे एवं 20 केंद्रों का निरीक्षण महिला पर्यवेक्षिका (एलएस) करेंगी। 

इस क्रम में सभी केंद्रों की भवन की स्थिति, अंडा वितरण, आहार की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं समग्र कार्यप्रणाली का मूल्यांकन करेंगे। साथ ही, जिला को समेकित निरीक्षण प्रेतिवेदन समर्पित करेंगे। इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments