तम्बाकू छोड़ने के अगले 24 घण्टे में ही हार्ट-अटैक का खतरा कम हो जाता है...
===============================
स्कूल जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया...
===============================
आज दिनांक 12 सितंबर, 2025 को सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद के आदेशानुसार उच्च विद्यालय पाथुरिया जरीडीह बोकारो में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को तम्बाकू से होने वाले जनित रोगों से अवगत कराया गया साथ ही सभी को तम्बाकू छोड़ने से क्या फायदे है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सोशल वर्कर छोटेलाल दास द्वारा बच्चों को बताया गया कि 13 से 15 आयु वर्ग के 5.1 प्रतिशत बच्चे झारखण्ड में तम्बाकू का सेवन करते हैं जो कि कक्षा 7 से 10 के छात्र होते हैं। अगर हम लोगो में से कोई तम्बाकू खाता है और वह आज से छोड़ना शुरू करता है तो उसका आगे चलकर बहुत फायदा नजर आयेगा जो निम्न है :-
तम्बाकू छोड़ने के अगले 8 घण्टे में ही आक्सीजन का स्तर सामान्य होने लगता है।
तम्बाकू छोड़ने के अगले 24 घण्टे में हार्ट-अटैक का खतरा कम होने लगता है।
तम्बाकू छोड़ने के अगले 72 घण्टे में फेफडों की कार्य क्षमता में सुधार होने लगता है।
तम्बाकू छोड़ने के अगले 1 महीने में खांसी और सांस की तकलीफ कम होने लगती है।
तम्बाकू छोड़ने के अगले 12 महीने में दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है।
तम्बाकू छोड़ने के अगले 5 वर्षोे में स्ट्रोक का जोखिम कम हो जाता है।
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य स्वास्थ्य विभाग से डा0 प्रशान्त कुमार मिश्रा मनोरोग चिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो, विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments