अभियान चलाकर ट्रांसजेंडर आइडी कार्ड जारी करें - उपायुक्त
=========================
जिले के सभी ट्रांसजेंडरों का सामाजिक आर्थिक मैपिंग कराएं, गोपनीयता बनाएं रखें
=========================
समाहरणालय परिसर में ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क बनाएं, रोजगार से जोड़ें - ऐसी व्यवस्था बनाएं सम्मान के साथ जिले के ट्रांसजेंडर जीवन यापन करें
=========================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने किया ट्रांसजेंडर कल्याण समिति की बैठक, डीएसडब्ल्यूओ को दिया जरूरी दिशा – निर्देश
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को ट्रांसजेंडर कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय को पहचान एवं अधिकारों से जोड़ने की दिशा में जिला प्रशासन ठोस कदम उठा रहा है। इसके तहत जल्द ही अभियान चलाकर ट्रांसजेंडर पहचान पत्र (आइडी कार्ड) जारी किए जाएंगे।
सामाजिक एवं आर्थिक मैपिंग होगी, गोपनीयता रहेगी बरकरार
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी ट्रांसजेंडरों की सामाजिक और आर्थिक मैपिंग कराई जाएगी। यह मैपिंग उनके जीवन-स्तर, आजीविका, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की वास्तविक स्थिति को सामने लाने में मदद करेगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि इस प्रक्रिया में ट्रांसजेंडरों की गोपनीयता पूरी तरह से सुरक्षित रखी जाए, ताकि उनकी निजता का सम्मान हो सके और वे बिना संकोच के जानकारी उपलब्ध करा सकें।
समाहरणालय परिसर में बनेगा ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय परिसर में ट्रांसजेंडर हेल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से उन्हें सरकारी योजनाओं, पेंशन, स्वास्थ्य सुविधाओं और कानूनी सहायता से संबंधित जानकारी आसानी से मिलेगी। हेल्प डेस्क उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान की दिशा में भी कार्य करेगा।
रोजगार से जुड़ेंगे ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि ट्रांसजेंडर समुदाय को आजीविका और स्वरोजगार योजनाओं से जोड़ा जाए। इसके लिए कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), लघु उद्योग और सरकारी योजनाओं के साथ उन्हें जोड़ने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।
डीएसडब्ल्यूओ को दिया विशेष निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यू) डा. सुमन गुप्ता को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे इस पूरी प्रक्रिया को प्रभावी और व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाएं। साथ ही विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार करें।
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय समाज का अभिन्न हिस्सा है और उन्हें भी समान अधिकार, अवसर और सम्मान मिलना चाहिए। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बोकारो जिले के सभी ट्रांसजेंडर सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन जी सकें। मौके पर संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments