Translate

तेनुघाट ओपी को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया घेराव और बीच सड़क पर लगभग डेढ़ घंटा तक तेनुघाट-पेटरवार मुख्य सड़क ओपी के सामने लोगो ने जम कर हंगामा और नारा बाजी किया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- तेनुघाट ओपी को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया घेराव और बीच सड़क पर लगभग डेढ़ घंटा तक तेनुघाट-पेटरवार मुख्य सड़क ओपी के सामने लोगो ने जम कर हंगामा और नारा बाजी किया। (गुस्ताफी नवी की एक ही सजा सर तन से जुदा-सर तन से जुदा। और राम किनकर पांडेय को फांसी दो।) ओपी पुलिस के द्वारा जाम की वजह पूछे जाने पर साडम पूर्वी के मुखिया पति अहसानुल इस्लाम ने बताया कि बेरमो थाना निवासी रामकिंकर पाण्डेय के द्वारा एक दिन पूर्व सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पैगम्बर मोहम्मद साहब के ऊपर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट किया गया था। तेनुघाट ओपी के एस आई मनोज तर्की ने बताया कि लोगों को बताया कि उक्त मामले में बेरमो थाना अंतर्गत बीएनएस 2023 आई टी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हो चुका है, और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। उक्त मामले में तेनुघाट ओपी प्रभारी के नाम ग़ुलामने मुस्तफा कमेटी साडम के लेटर पैड पर सैकड़ों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया और राम किनकर पांडेय को कानूनी रूप से कड़ी सजा मिले की मांग की। आवेदन स्वीकृति के बाद पुनः सभी ने दूसरे मांग नैना टांड़ में हुए कुछ दिन पूर्व घटना के मुद्दों को लेकर बीच सड़क में धरना पर बैठ गए। और नारेबाजी करने लगे जिस के कारण लगभग एक घंटा सड़क जाम रहा। गोमिया पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार और तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो ओपी पहुंच कर लोगो को काफी देर समझाया तब जाकर लोग सड़क जाम हटाया। साडम पूर्वी के मुखिया पति एहसानुल अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों ग्रामीण दलाल टोला, साडम इस्लाम टोला, झिरकी सहित अन्य जगहों से लोगों का जुटान हुआ और जमा कर नारा बाजी हुआ। इस मौके कुतुबुदीन अंसारी, मोहम्मद सफाअत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments