Translate

तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में गुरुवार की रात पूरे धूम धाम और भक्ति पूर्वक भगवान श्री कृष्ण जी की छठियारी मनाई गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट पहाड़ी शिव मंदिर में गुरुवार की रात पूरे धूम धाम और भक्ति पूर्वक भगवान श्री कृष्ण जी की छठियारी मनाई गई। बताते चलें कि इस बारे में मंदिर के पुजारी राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि प्रति वर्ष भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के छह दिन बाद पहाड़ी शिव मंदिर में भक्तजन भगवान श्री कृष्ण जी की छठियारी मनाते हैं। इसी को लेकर गुरुवार की रात को भगवान श्री कृष्ण की छठीयारी मनाई गई। इसे लेकर शाम में सभी महिलाओं ने मंदिर परिसर को पूरी अच्छी तरह से साफ सफाई किया, फिर छठियारी के गीत गाया गया। जिसे सुनकर पूरा क्षेत्र भक्तिमय बन गया। उसके बाद पुड़ी, सब्जी, खीर, हलवा बनाए गए और फल के साथ सभी का भगवान के पास भोग लगाया गया। फिर भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्त भंडारा को ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर में मधु सिन्हा, अर्चना गोस्वामी, रीना सिन्हा, शालिनी सिन्हा, विभा विश्वनाथन, सुजाता कुमारी, पूजा गोराई, पीहू कुमारी, ममता देवी, सुजाता प्रसाद, रूपा सिंह, निकिता कटरियार, शालिनी कुमारी, सुषमा देवी, रंजू देवी, वीणा देवी, अर्पिता देवी, मीना देवी, सबिता देवी सहित तेनुघाट के कई महिला, पुरूष, बच्चे मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments