Translate

जनता दरबार के दौरान अबुआ आवास, स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीएसएल क्षेत्र से संबंधित, चौकीदार नियुक्ति, विस्थापितों के मामले आदि विभागों के प्राप्त हुए समस्याएं

जनता दरबार का किया गया आयोजन, डीडीसी ने सुनी जनता की समस्याएं...

==============================

मौके पर ही कई मामलों का किया गया निष्पादन...

==============================

जनता दरबार के दौरान अबुआ आवास, स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीएसएल क्षेत्र से संबंधित, चौकीदार नियुक्ति, विस्थापितों के मामले आदि विभागों के प्राप्त हुए समस्याएं....

==============================

आज दिनांक 22 अगस्त, 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार‌ द्वारा दूर दराज से पहुंचे ग्रामीणों एवं अन्य सभी आम लोगों की समस्याओं और शिकायतों को सुना गया। इस दौरान अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष उपस्थित थे। मौके पर ही कई मामलों निष्पादन किया गया। उक्त जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा। मामलो के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियो से मांगे गए प्रतिवेदन।

जनता दरबार में विभिन्न विभागों के मामले सुने गए-

जिला मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में विभिन्न विभागों से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान अबुआ आवास, स्वास्थ्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीएसएल क्षेत्र से संबंधित शिकायतें, चौकीदार नियुक्ति मामला, विस्थापितों के मामले आदि कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त सभी आवेदनों पर सुनवाई करते हुए अधिकांश शिकायतों का समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों के आवेदन को संबंधित विभागों को शीघ्र निष्पादन हेतु भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments