मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष तेनुघाट में सोमवार 8 सितम्बर को अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित किया गया। समीक्षा गोष्ठी में अनुमंडल के विभिन्न अंचल के पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी शामिल हुए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा कि लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन करें। तथा आगामी दुर्गा पूजा को देखते क्षेत्र में गस्ति बढ़ाने की भी बात कही। और शक्त निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखे । अपराधिक मामलों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर विशेष नजर बनाए रखे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने चोरी, छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दी। कहा कि बहुत से पेंडिंग कांडों का निष्पादन किया गया और नई केशो का रिव्यू किया जा रहा है,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को उनके कार्य के प्रति सतर्क रहने का भी निर्देश दिया। बैठक में गोमिया इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, प्रफुल्ल महतो, राजेश कुमार, छटन महतो सहित अनुमंडल के सभी पुलिस इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी मौजूद थे।
0 Comments