जिला आधार निगरानी समिति का डीडीसी ने की बैठक
=========================
निष्क्रिय आधार किटों को दुरुस्त करें,आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं
मंगलवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने किया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, एलडीएम मो. आबीद हुसैन, यूआइडी क्षेत्रीय कार्यालय रांची के प्रतिनिधि मो. अब्दुल कलाम अंसारी, यूआइडी डीपीओ श्री शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा, सीएससी मैनेजर तथा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के वरीय प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आधार केंद्रों की स्थिति का किया समीक्षा
बैठक में डीडीसी ने जिले में संचालित आधार केंद्रों की अद्यतन जानकारी ली गई। इस पर डीपीओ-यूआइडी ने बताया कि जिले में कुल 129 आधार केंद्र कार्यरत हैं। सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों और 08 बीआरसी में अभियान के तहत आधार पंजीकरण एवं बायोमैट्रिक अपडेट का कार्य सुचारू रूप से संचालित है।
जिले में कुल 150 आधार किट उपलब्ध हैं। इनमें से 129 किट कार्यरत हैं, जबकि 21 किट फिलहाल काम नहीं कर रहा हैं।
डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निष्क्रिय किटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
शिक्षा विभाग के ज्यादातर आधार किट सक्रिय नहीं
शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई गई कुल 18 आधार किटों में से केवल 08 किट कार्यरत हैं। शेष किटों को सक्रिय करने के लिए डीडीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एमकेएस एजेंसी एवं जेईपीसी रांची से तत्काल संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि निष्क्रिय किटों को जल्द-से-जल्द कार्यशील किया जाए, ताकि आम जनता को अधिकतम सुविधा मिल सके।
आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाएं
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि जिन लोगों के आधार कार्ड का निर्माण 10 वर्ष से पूर्व हुआ है, उन्हें अपने पहचान प्रमाण एवं पते के प्रमाण सहित दस्तावेज अपलोड कराना अनिवार्य है। इस प्रक्रिया को लेकर आमजनों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
इस संबंध में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक सही जानकारी पहुंच सके।
जुलाई - अगस्त माह में अभियान की उपलब्धि जानी
बैठक में अभियान के दौरान प्राप्त उपलब्धियों की भी डीडीसी ने समीक्षा की। बताया कि जुलाई माह 2025 : जिले में कुल 332 नए आधार कार्ड बनाए गए और 4351 आधार कार्ड का अपडेट कार्य सम्पन्न हुआ है। वहीं, अगस्त माह 2025 : जिले में कुल 234 नए आधार कार्ड बनाए गए और 2439 आधार कार्ड अपडेट किए गए हैं।
0 Comments