सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत सीसीएल कथारा क्षेत्र एवं बोकारो पुलिस की संयुक्त पहल से स्थानीय स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के अंतर्गत सीसीएल कथारा क्षेत्र ने बोकारो पुलिस के सहयोग से क्षेत्र के चार प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस पहल के तहत मिडिल स्कूल झिरकी, मिडिल स्कूल बांध, एमआईए हाई स्कूल झिरकी और सेंट मदर टेरेसा स्कूल का दौरा किया गया। छात्रों को यातायात नियम, पॉस्को (बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम), सतर्कता जागरूकता अभियान और साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए जिससे वे इन महत्वपूर्ण विषयों को बेहतर तरीके से समझ सकें।
इस सफल आयोजन में श्री राजेश प्रजापति, प्रभारी, कथारा ओपी, श्रीमती सुनीता सिंह, न्यू मिशन लाइफ केयर फाउंडेशन और श्री चंदन कुमार, मैनेजर (सीएसआर), सीसीएल कथारा की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में छात्रों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया गया जिससे बच्चों में उत्साह देखने को मिला। यह पहल सरकारी और निजी संस्थानों के बीच सफल साझेदारी का उदाहरण है और समुदायिक सुरक्षा एवं शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों में जागरूकता लाते हैं बल्कि एक सुरक्षित और जिम्मेदार समाज के निर्माण में भी योगदान देते हैं।
0 Comments