माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया सदर अस्पताल का भ्रमण
सोमवार को माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सदर अस्पताल बोकारो का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था को नजदीक से देखा और संतोष व्यक्त किया।
व्यवस्था से प्रसन्न, सुधार का दिया निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल की कई व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं, लेकिन जहां-जहां त्रुटियां या कमियां हैं, उन्हें शीघ्र दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अस्पताल में डॉक्टरों की कमी होगी पूरी
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को जल्द से जल्द पूरा करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके।
मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि आमजन को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। सदर अस्पताल की भूमिका इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है और जल्द ही इसे और बेहतर स्वरूप में विकसित किया जाएगा।
0 Comments