Translate

डीसी ने मनरेगा नियुक्ति समिति का किया बैठक

डीसी ने मनरेगा नियुक्ति समिति का किया बैठक

========================= 

रिक्त पदों पर प्रतिक्षा सूची से अभ्यर्थियों के चयन का दिया निर्देश

========================= 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी श्री अजय नाथ झा ने शुक्रवार को मनरेगा नियुक्ति समिति की बैठक किया। बैठक में पूर्व में हुई नियुक्ति में एक से अधिक जिलों में आवेदन करने वाले 08 अभ्यर्थियों की नियुक्त रद की गई थी। वहीं, 03 अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न पदों से रिसाइन दिए जाने के कारण पद रिक्त हो गया था। 

इस पर डीसी ने सभी सदस्यों से सहमति लेते हुए प्रतिक्षा सूची से संबंधित कोटी से अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया। इसमें कनीय अभियंता पद पर 06, सहायक अभियंता पद पर 02 एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पद पर 01 शामिल है। 02 पद रिक्त है, संबंधित कोटी में प्रतिक्षा सूची रिक्त है।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे समेत संबंधित विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments