मजबूत बनकर रहें, जीवन है अनमोल – उपायुक्त ने आत्महत्या का प्रयास करने पहुंची महिला को दिया संबल
=========================
ऑन स्पॉट मामले पर संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ बेरमो – बीडीओ कसमार को दिया निर्देश, आरोपितों को चेताया महिला व उसके परिजनों को खरोंच भी आया तो होगी कठोरतम कार्रवाई
=========================
अगले आदेश तक वह संबंधित घर में ही रहेंगी, स्थानीय पुलिस प्रशासन कराएगा सुनिश्चित – मामले की विस्तृत जांच के लिए एसडीओ – एसडीपीओ को दिया निर्देश
=========================
जनता दरबार पहुंचे लोगों के मामलों पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कुल 61 मामलों पर की सुनवाई, ऑन स्पॉट कई मामलों का किया निष्पादन
=======================
प्राप्त आवेदनों पर लिया संज्ञान, संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का दिया जरूरी दिशा – निर्देश
समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने आम जनता से जुड़ी समस्याओं पर क्रमवार सुनवाई की। आयोजित जनता दरबार के दौरान कसमार थाना क्षेत्र के धधकिया गांव की रहने वाली श्रीमती शांता मुखर्जी ने निराशा व पीड़ा से आहत होकर आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने को विवश होने की बात कहीं। परंतु मौके पर उपस्थित उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने न सिर्फ संवेदनशीलता के साथ महिला को रोक लिया, बल्कि उसे यह भरोसा दिलाया कि जीवन सबसे बड़ा उपहार है और हर कठिनाई का समाधान संभव है।
उपायुक्त ने कहा कि तुम्हारा जीवन अनमोल है, हार मानना समाधान नहीं। हम सब तुम्हारे साथ हैं, तुम अकेली नहीं हो। महिला ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि अब वह ऐसी गलती कभी नहीं दोहराएंगी और मजबूत बनकर अपने परिवार व समाज के लिए आगे बढ़ेंगी।
उपायुक्त ने लिया ऑन स्पॉट संज्ञान
उपायुक्त ने जनता दरबार के दौरान हुई इस संवेदनशील घटना पर मौके पर ही संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने एसडीपीओ बेरमो और बीडीओ कसमार को तुरंत आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। संबंधित आरोपितों को स्पष्ट चेताया कि श्रीमती शांता मुखर्जी या उसके परिजनों को तनिक खरोंच भी पहुंचाने की कोशिश की गई तो प्रशासन कठोरतम कार्रवाई करेगा।
उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक महिला अपने उसी घर में रहेगी। पुलिस – स्थानीय प्रशासन घर के एक हिस्से में श्रीमती शांता मुखर्जी एवं उसके परिजनों का सुरक्षित आवासन कराये।
निष्पक्ष जांच और न्याय का दिलाया भरोसा
मामले की विस्तृत और निष्पक्ष जांच के लिए एसडीओ एवं एसडीपीओ बेरमो को विशेष निर्देश दिए गए हैं। जांच में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी हो कि, श्रीमती शांता मुखर्जी ने अपने आवेदन में स्थानीय कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करके घर से निकालने और घर को हड़प कर ताला लगा देने की, बार – बार धमकी देने की शिकायत की है।
उपायुक्त ने जनता दरबार में उपस्थित लोगों से कहा कि जीवन संघर्षों से भरा है, लेकिन हर अंधेरे के बाद उजाला जरूर आता है। आत्महत्या समस्या का समाधान नहीं, बल्कि साहस और धैर्य ही सच्चा रास्ता है। प्रशासन हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए सदैव तत्पर है।
इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे 61 से ज्यादा लोगों की क्रमवार समस्याओं/शिकायतों पर सुनवाई किया। साथ ही संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित करते हुए अविलंब जांच कर जल्द समाधान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया।
जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, भूमि पर कब्जा, शिक्षा विभागराजस्व संबंधित विवाद, अनुमंडल कार्यालय चास/बेरमो, अंचल कार्यालय चास, बीएसएल, चास नगर निगम, जिला नियोजन कार्यालय,सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
0 Comments