Translate

ग्रामीण – शहरी क्षेत्रों के दर्जनों लोगों ने उपायुक्त के जनता दरबार में रखी अपनी बात, समाधान को दिया जरूरी दिशा – निर्देश

जनता दरबार में त्वरित निपटाराः सोनाराम मांझी का पेंशन ऑन स्पॉट स्वीकृत

=========================

24 घंटे के अंदर संबंधित पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग को जवब करें समर्पितः उपायुक्त

=========================

अनुसूचित जाति के लोगों के मामलों में बरतें गंभीरता - संवेदनशीलता से करें समस्याओं का निष्पादन

=========================

ग्रामीण – शहरी क्षेत्रों के दर्जनों लोगों ने उपायुक्त के जनता दरबार में रखी अपनी बात, समाधान को दिया जरूरी दिशा – निर्देश

=========================

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित उपायुक्त के जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लोग उपस्थित हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की गंभीरता से सुनवाई की गई तथा कई मामलों में मौके पर ही निर्णय लेकर आवेदकों को राहत प्रदान की गई।

इसी क्रम में चंदनकियारी प्रखंड के तेतुलिया ग्राम निवासी सोनाराम मांझी, जो कि लंबे समय से पेंशन स्वीकृति की प्रतीक्षा कर रहे थे, का मामला उठते ही उपायुक्त श्री अजय नाथ झा‌ के निर्देश पर संबंधित शाखा द्वारा तत्काल ऑन स्पॉट पेंशन स्वीकृत किया गया। इससे सोनाराम मांझी के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।

पत्र प्राप्ति के 24 घंटे में जवाब देना सुनिश्चित करें

उपायुक्त ने जनता दरबार के दौरान अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि प्राप्त सभी शिकायतों का निवारण शीघ्र किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ/सीओ को जन शिकायत कोषांग द्वारा जारी पत्र प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर कोषांग को लिखित जवाब समर्पित करना सुनिश्चित कने को कहा। स्पष्ट कहा कि अनावश्यक विलंब अथवा टालमटोल की प्रवृत्ति को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के मामलों पर दें विशेष ध्यान

जनता दरबार के दौरान बीसीसीएल से संबंधित अनुसूचित जाति (एससी) समाज के लोगों द्वारा किए गए शिकायत पर सुनवाई के क्रम में उपायुक्त ने विशेष रूप से उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्गों एवं वंचित समुदायों से संबंधित शिकायतों के निपटारे में गंभीरता और संवेदनशीलता बरतें। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता सूची में रखा जाएं। 

जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, विद्युत प्रमंडल, वन प्रमंडल, भूमि पर कब्जा, पिंड्राजोरा थाना, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व संबंधित विवाद, अंचल कार्यालय चास/पेटरवार, बीएसएल, अबुआ आवास/पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। 

मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियुष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments