मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- भारत सरकार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 30 अगस्त को किरण बेबीज़ पैराडाइज विद्यालय तेनुघाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित प्राचार्या, शिक्षक, शिक्षिका, विद्यालय कर्मी तथा छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में फलदार वृक्षों का रोपन किया। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्या अनु प्रिया ने कहा कि इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण की गई। विद्यार्थियों ने भी अति उत्साहित होकर शिक्षक -शिक्षिकाओं की मदद से फलदार पौधे लगाए। मौके पर प्राचार्या अनु प्रिया ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाएं। प्राचार्या ने बताया कि सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मान देने के साथ पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसके अस्तित्व को बचाए रखना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण की स्थिति बद से बदकर हो चुकी है। पेड़ों की कमी के कारण प्राकृतिक आपदाएं आए दिन अपना भयंकर रूप लेकर सामने आ रही है। देश में जलवायु परिवर्तन के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने जैसी घटनाएं आम हो गई है। कहीं अल्पवृष्टि तो कहीं अनावृष्टि हो रही है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं। कहा कि देश में बढ़ते औद्योगिकी करण से प्रदूषण विनाशकारी स्तर तक पहुंच चुका है। यदि हम अभी भी नहीं जागे तो हमारी आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। अपनी धरती मां के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन एवं इसे हरा -भरा बनाए रखने के लिए हमें वृक्षारोपण के लिए कृत संकल्पित होना पड़ेगा। विद्यालय के छोटे बच्चों ने प्राचार्या के भाषण से प्रेरित होकर यह प्रण लिया कि वे प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाएंगे और सभी पेड़ पौधों की सुरक्षा भी करेंगे। वे किसी तरह अपनी धरती को प्रदूषित नहीं होने देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका अर्पिता सिन्हा, ज्योति कुमारी, निशा वर्मा, पुजा कुमारी, तनुजा कुमारी, दशमी कुमारी, नीलिनी सिन्हा, ममिता घोष, शिक्षक निशांत राज, रामकिशुन यादव एवं बच्चों के अभिभावकगण सहित अन्य विद्यालय कर्मी व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
0 Comments