Translate

विभिन्न 35 विद्यालयों के शैक्षणिक वर्ष 24-25 के मैट्रिक और इंटर परीक्षा के 99 टापर्स छात्र – छात्राओं को प्रशस्ति पत्र – मोमेंटों देकर किया गया सम्मानित

विनम्रता को अपना पंजी बनाएं, हवा के तरह अपना स्वभावः उपायुक्त

=========================== 

यह माइलस्टोन है... अभी बहुत आगे जाना है, स्वयं को संघर्ष में छोड़ देना है, जब बड़े पद पर पहुंच जाएं - तो अपने आसपास श्रम करने वाले लोगों का सम्मान करें

=========================== 

बेटियां देश की सबसे बड़ी पूंजी है, आप हमेशा से सशक्त – सौभग्यशाली है – आपको जैसे रहना है वैसे रहे

=========================== 

जिला प्रशासन के बधाई हो, बेटी हुई है कार्यक्रम से कराया अवगत, दूसरों को भी इससे जुड़कर अभिभावकों को प्रेरित करने का किया अपील

=========================== 

सेक्टर 05 स्थित चिन्मया विद्यालय में डा. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स और चिन्मया विद्यालय बोकारो द्वारा माइलस्टोन अवार्ड 2025 सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, उपायुक्त श्री अजय नाथ झा हुए शामिल

=========================== 

विभिन्न 35 विद्यालयों के शैक्षणिक वर्ष 24-25 के मैट्रिक और इंटर परीक्षा के 99 टापर्स छात्र – छात्राओं को प्रशस्ति पत्र – मोमेंटों देकर किया गया सम्मानित

=========================== 

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से शनिवार को सेक्टर-05 स्थित चिन्मया विद्यालय सभागार में शनिवार को डा. राधाकृष्णन सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स एवं चिन्मया विद्यालय बोकारो द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित माइलस्टोन अवार्ड 2025 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्र - छात्राओं को जीवन में विनम्रता, सरलता और संघर्ष को सफलता का आधार बनाने का संदेश दिया।

यह माइलस्टोन है… अभी बहुत आगे जाना है, स्वयं को संघर्ष में छोड़ देना है

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह परिणाम छात्रों के संघर्ष और मेहनत से संभव हुआ है, लेकिन यह केवल एक माइलस्टोन है, अभी बहुत आगे जाना है। कहा कि ऊंचाई पर बहुत जगह खाली है, नीचे पेंड़ पौधे जंगल – झांड़ी है। इसलिए आप सबों को इतना तैयारी करना है कि आप सब बहुत ऊंचा जाएं। उन्होंने इस सफलता में उनके अभिभावकों – विद्यालय के शिक्षकों – गैर शैक्षणिक कर्मचारियों सबों के सहयोग होने की बात कहीं। इसके लिए उन्होंने छात्र – छात्राओं से ताली बजवाई। मौके पर एक मुहावरा कहकर उन्होंने बताया कि जब जीवन में बड़े पद और मुकाम हासिल हों तो हमें अपने आसपास श्रम करने वाले लोगों जैसे सफाई कर्मी, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता आदि सभी का सम्मान करना चाहिए। वही सच्ची सफलता है।

विनम्रता और सरलता को जीवन का पूंजी बनाएं

अपने संबोधन में उपायुक्त ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विनम्रता को अपने जीवन का पूंजी बनाइए और हवा के समान अपना स्वभाव रखिए। विनम्र और सहज व्यक्तित्व ही इंसान की सच्ची पहचान बनाता है। जिस तरह हवा सबके जीवन को स्पर्श करती है, वह दिखती नहीं है लेकिन अपने होने का एहसास सबकों करती है। उसी तरह आप अपने काम से अपने होने की उपस्थिति दर्ज कराएं। आपके व्यवहार में सबके प्रति संवेदनशीलता और अपनत्व होना चाहिए। 

बेटियां देश की सबसे बड़ी है पूंजी

उपायुक्त ने मौके पर समाज में बेटियों की भूमिका और उनके सम्मान पर बल देते हुए कहा कि बेटियां देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं। वे हमेशा से सशक्त और सौभाग्यशाली रही हैं। उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और अपनी राह चुनने की पूरी स्वतंत्रता है। परिवार और समाज का दायित्व है कि वह उनके आत्मविश्वास और क्षमताओं को और प्रोत्साहित करें।

उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बधाई हो, बेटी हुई है कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ मानसिकता में बदलाव लाएगा। बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान से जुड़कर अभिभावकों को प्रेरित करने का अपील किया।

35 विद्यालयों के 99 छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न 35 विद्यालयों के मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा (शैक्षणिक वर्ष 2024-25) में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले कुल 99 टॉपर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी और गर्व से दमक उठे। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपनी मेहनत और लगन से समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे।

शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण का आधार

आयोजन के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन एवं सहोदय कॉम्प्लेक्स के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा केवल करियर निर्माण का साधन नहीं बल्कि समाज को जागरूक और प्रगतिशील बनाने की शक्ति है। इस तरह के सम्मान समारोह से विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का उत्साह भी उत्पन्न होता है।

समारोह में विद्यालय की आचार्य स्वामिनी सामुक्ता नंदाजी, अध्यक्ष चिन्मया विद्यालय श्री विश्वरूप मुखोपाध्याय, सचिव श्री महेश त्रिपाठी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, चिन्मया विद्यालय प्रिंसिपल श्री सुरज शर्मा, रेनबो पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री विपुल कुमार सिंह, द ओरिएंटल फाउंडेशन स्कूल मोहनडीह के प्रिंसिपल डॉ. अमिर हुसैन, डीएवी स्कूल कथारा के प्रिंसिपल डॉ. जी एन खान, माउंटसन सेक्टर 12 विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. बी रीना ठाकुर, एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर डॉ. जोशी वारगेसी, सेक्टर 4 डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल श्री एस के मिश्रा, माउंटेशन सेक्टर 12 के निदेशक श्री संजीव ठाकुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, विद्यालय परिवार, अभिभावकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments