प्रशिक्षण में बताई गई बातों को पूरे मनोयोग से सुनें - उपायुक्त
===========================
प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी हमेशा काम आयेगी, आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा
===========================
वीणा रेजेंसी सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान - रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम के तहत तीन दिवसीय डिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब (प्रशिक्षण) का हुआ आयोजन
===========================
उपायुक्त श्री अजयनाथ झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर श्री प्रभात दत्ता आदि हुए शामिल
आदिवासी समाज को उनका हक – अधिकार दिलाने, उनका सर्वांगीण विकास को लेकर जनजातीय कार्य मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान - रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में शनिवार को चास स्थित वीणा रेजेंसी सभागार में प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण को लेकर तीन दिवसीय ड्रिस्ट्रिक्ट प्रोसेस लैब (प्रशिक्षण) का शंभारंभ किया गया। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ उपायुक्त श्री अजयनाथ झा, उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर श्री प्रभात दत्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दूबे आदि ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
पूरे मनोयोग से करें प्रशिक्षण को ग्रहण
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि यह कार्यकुशलता और व्यक्तित्व विकास का माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को पूरे मनोयोग से सुनें और आत्मसात करें। यहां प्राप्त जानकारी आपके दैनिक कार्यों और निर्णयों में हमेशा उपयोगी होगी। इससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आप अधिक प्रभावी ढंग से जनता की सेवा कर पाएंगे।
सतत सीखने से ही संभव है उत्कृष्ट प्रशासन
उपायुक्त ने कहा कि प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हर अधिकारी और कर्मचारी को बदलते समय के साथ नई तकनीकों, नीतियों और प्रथाओं की जानकारी होना आवश्यक है। इस तरह के प्रशिक्षण से रेस्पॉन्सिव गवर्नेस यानी उत्तरदायी और संवेदनशील प्रशासन की दिशा में ठोस कदम बढ़ते हैं।
प्रशिक्षण से आदि कर्मयोगी अभियान की दी जानकारी
प्रशिक्षण के पहले दिन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों ने अधिकारियों और कर्मियों को विभिन्न प्रशासनिक प्रक्रियाओं, बेहतर कार्य पद्धतियों, नवाचारों और समस्या समाधान के व्यवहारिक अनुभव से अवगत कराया। आदि कर्मयोगी अभियान - इसके उद्देश्य, बोकारो जिले के 09 प्रखंड के कुल 125 ग्रामों में संपूर्ण योजना के संवेदनशील क्रियान्वयन तथा सिंगल विंडो ग्रीवेंस रिड्रेसल आदि सेवा केंद्र के संचालन तथा ग्राम विकास विजन के निर्माण, सभी ग्रामों में आदि साथियों की मदद से बॉटम अप अप्रोच के साथ सभी मूलभूत आवश्यकता जो व्यक्तिगत अथवा सामुदायिक प्रकृति की होंगी, उसको सुनिश्चित करने को लेकर किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया।
रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस : जनता के प्रति संवेदनशीलता
आदि कर्मयोगी अभियान का प्रमुख लक्ष्य सरकारी सेवाओं को अधिक जन-केंद्रित और परिणामोन्मुख बनाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अधिकारियों को यह सिखाया जा रहा है कि वे न केवल नियमों का पालन करें, बल्कि जनता की समस्याओं को समझते हुए संवेदनशीलता और तत्परता से समाधान करें।
0 Comments