समाहरणालय में जारी मरम्मत कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
=========================
संबंधित एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय पूरा करने का दिया निर्देश
शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में जारी मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा द्वारा किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता सह विशेष कार्य पदाधिकारी मो. मुमताज अंसारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्य की वर्तमान प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर तथा बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरा करें।
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय जिले का महत्वपूर्ण प्रशासनिक केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम नागरिक अपने कार्य हेतु आते हैं। अतः यहां की आधारभूत सुविधाएं बेहतर होना जरूरी है। उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी विभागीय कार्यालयों तथा आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्यों की प्राथमिकता तय करें और जिन स्थानों पर तत्काल सुधार की आवश्यकता है, वहां शीघ्र गति से कार्य पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कई दिशा – निर्देश दिया।
0 Comments