Translate

समाहरणालय सभागार में जिला खेल विभाग एवं बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया आयोजन

बोकारो के बच्चें सभी क्षेत्रों में अपनी मेहनत व लगन से करें नाम रोशनः डीडीसी

=========================

खेल के साथ उन्हें टीम भावना, अनुशासन, समयबद्धता की भी कोच दें सीख, सभी देश के भविष्य

=========================

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों को किया गया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

=========================

समाहरणालय सभागार में जिला खेल विभाग एवं बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया आयोजन

========================= 

शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला खेल विभाग एवं बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने किया। मौके पर अपने संबोधन में डीडीसी ने कहा कि बोकारो के बच्चे शिक्षा, खेल और अन्य सभी क्षेत्रों में मेहनत और लगन के बल पर लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। आने वाले समय में यही बच्चे जिला, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। कहा कि खेल केवल शारीरिक एवं मानसिक विकास का माध्यम नहीं है, बल्कि यह बच्चों को अनुशासन, टीम भावना, समयबद्धता और संघर्षशीलता जैसी जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों की भी शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि कोच और प्रशिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि वे खिलाड़ियों को खेल कौशल के साथ-साथ इन गुणों से भी परिपूर्ण बनाएंगे।

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने सभी खेल संघों के प्रतिनिधियों से वार्षिक खेल कैलेंडर तैयार करने को कहा। ताकि बोकारो में प्रतिदिन कोई न कोई खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो। सभी खेल संघ आपस में समन्वय बनाकर काम करें।

मौके पर जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता बुन एवं बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपीन कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व हमें महान खिलाड़ी हॉकी जादूगर ध्यानचंद से प्रेरणा लेने का अवसर देता है। खिलाड़ियों के लिए यह दिन केवल सम्मान का ही नहीं, बल्कि अपने लक्ष्यों की ओर नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ बढ़ने का भी है।

कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और मेहनत के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रशिक्षकों और खेल संघों के योगदान की भी सराहना की गई। इस अवसर पर एथलेटिक्स, बास्केटबाल, फुटबॉल, गटका, हैंडबॉल, जूडो, कबड्डी, कराटे, खो-खो, लॉन बॉल (बोलिंग), रग्बी फुटबॉल, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, रेसलिंग और मार्शल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 56 खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, बोकारो डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह, जीएस श्री गोपाल ठाकुर, श्रीमती सुचिता चटर्जी, राजीव कुमार सिंह, खेदू गोरांई, पायल सिंह, लक्ष्मीकांत साहू समेत सभी खिलाड़ियों के अभिभावक आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments