अनुमंडल पदाधिकारी चास के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान
============================
अवैध बालू परिवहन में संलिप्त दो हाइवा जब्त, चालक व खलासी गिरफ्तार
गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा के नेतृत्व में सेक्टर-6 थाना अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान आशालता दिव्यांग विद्यालय के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए दो हाइवा वाहनों को पकड़ा गया। दोनों वाहनों को विधिवत जप्त कर सेक्टर-6 थाना को सुपुर्द किया गया तथा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वाहनों के साथ एक चालक एवं एक खलासी को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।
इस विशेष अभियान में खान निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार महतो, खान निरीक्षक श्री सीताराम टुडू एवं पुलिस बल की सक्रिय सहभागिता रही।
प्रशासन द्वारा खनिज संपदा के अवैध दोहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाएं जाएंगे।
0 Comments