Translate

मंडलकारा समीप अतिक्रमणमुक्त कराते हुए करें चारदिवारी का निर्माणः उपायुक्त

मंडलकारा समीप अतिक्रमणमुक्त कराते हुए करें चारदिवारी का निर्माणः उपायुक्त

========================= 

उपायुक्त ने मंडलकारा सुरक्षा समिति का किया बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

========================= 

मंडलकारा के सभी वार्डों की साफ – सफाई नियमित करने, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी जरूरी कदम उठाने को कहा 

========================= 

परिसर में दो हाई मास्क लाइट, जैमर लगाने, पेड़ों/झांड़ियों की छटाई,सीसीटीवी फुटेज का बैक अप एक माह तक रखने का दिया निर्देश

========================= 

डीसी – एसपी ने मंडलकारा परिसर का लिया जायजा, कैदियों के लिए बन रहे भोजन को भी देखा

========================= 

गुरुवार को उपायुक्त (डीसी) श्री अजय नाथ झा ने चास मंडलकारा स्थित कार्यालय कक्ष में मंडलकारा सुरक्षा समिति की बैठक की। मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री हरविंदर सिंह समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान उपायुक्त ने मंडलकारा के समीप अवैध अतिक्रमण को हटाकर चारों ओर चाहरदिवारी का निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया। अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर चास अंचलाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने पर विशेष जोर दिया।

साफ-सफाई व नियमित निगरानी सुनिश्चित करें

बैठक में उपायुक्त ने जेल अधीक्षक/जेलर को मंडलकारा परिसर एवं सभी वार्डों की नियमित साफ - सफाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कैदियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाएं रखने का निर्देश दिया।

परिसर में हाई मास्क लाइट, जैमर लगाएं

मंडलकारा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु उपायुक्त ने 02 हाई मास्क लाइट लगाने, मोबाइल नेटवर्क बाधित करने हेतु जैमर का अधिष्ठापन करने एवं सभी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और उनके फुटेज का कम-से-कम एक माह तक बैकअप रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

पेड़ों की टहनियों - झाड़ियों की छटाई करें

उपायुक्त ने मंडलकारा के आसपास बड़े पेड़ों की टहनियों और झाड़ियों की वन प्रमंडल विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल छटाई कराने तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नियमित निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया।

भोजन व्यवस्था का भी लिया जायजा

बैठक के बाद डीसी – एसपी ने मंडलकारा परिसर का निरीक्षण किया तथा कैदियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन का रसोई घर जाकर गुणवत्ता का जायजा लिया। द्वय पदाधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने की बात कहीं।

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मंडलकारा में किसी भी तरह की सुरक्षा चूक नहीं हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी सतर्कता बनाए रखें तथा समय-समय पर प्रतिवेदन जिला को समर्पित करेंगे। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार व अन्य उपस्थित थे। 

इससे पूर्व, डीसी – एसपी को जेल अधीक्षक श्री अनुभाग द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं, पुलिस जवानों द्वारा उपायुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments