सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवारा पंचायत के बलिया कपड़ा व्यवसाई के यहां चोरों ने सोमवार की रात्रि घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात सहित रूपये की चोरी कर ली। घटना के बाद सिमरी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में पूरी तरह से एक्शन में है। पुलिस घटनास्थल में लगे। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है । बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सिमरी थानाध्यक्ष मनिष कुमार ने कहना है कि जल्द ही मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा ।
ज्ञात होगी सिमरी थाना क्षेत्र के जलवारा पंचायत के बलिया निवासी एकता वस्त्रालय एवम संगम कलेक्शन के संचालित प्रतिष्ठान के मालिक सुबोध कुमार राउत के घर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी । घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात नकदी सहित चोरी करके भाग गया। इस मामले में सिमरी पुलिस जांच प्रारंभ कर दी है।
0 Comments