प्रखंड कांग्रेस सिंहवाड़ा के अध्यक्ष रेयाज अहमद के नेतृत्व में उपस्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रखंड उपाध्यक्ष गुंजन चौधरी, युवा कांग्रेस बिहार प्रदेश सचिव दिलशाद अहमद, सुरेश चौधरी समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल की व्यवस्था, दवा की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की। साथ ही, अस्पताल में इलाजरत मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाए ताकि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
0 Comments