निषिद्ध मादक पदार्थों के प्रति जागरूकता हेतु जिले के विभिन्न विद्यालयों में वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में निषिद्ध मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता और शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही कार्य योजना एवं कार्यक्रमों तथा गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है। इस हेतु माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आज दिनांक 24 जून, 2025 को जिले के विभिन्न विद्यालयों में वाद-विवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यार्थियों ने निषिद्ध मादक पदार्थों के सेवन नहीं करने एवं इसकी रोकथाम में सहभागी बनने हेतू जागरूक एवं प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यालयों सहित जिले के जिला मुख्यालय, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड मुख्यालय सहित पंचायत एवं गांवों में निषिद्ध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य विशेषकर किशोर-किशोरियों, महिलाओं एवं युवा वर्ग को नशे के खिलाफ जागरूक करना तथा उन्हें एक स्वस्थ, नशामुक्त जीवन की दिशा में प्रेरित करना है।
0 Comments