Translate

गोड्डा जिले के शहरी क्षेत्रों में जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद के विभिन्न वार्डोें में चलाया गया विशेष सफाई अभियान


गोड्डा जिले के शहरी क्षेत्रों  में जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए  नगर परिषद के विभिन्न वार्डोें में चलाया गया  विशेष सफाई अभियान
*आज दिनांक 01.06.2025 को गोड्डा जिले के शहरी क्षेत्रों  में आगामी मानसून में जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए  नगर परिषद के द्वारा विभिन्न वार्डोें में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।*
*इसके  तहत शहर के मुख्य मार्ग, मुख्य नालियों तथा विभिन्न वार्डों के नालियों की सफाई की गई। इस समस्या से निपटने के लिए  नगर प्रशासक ,गोड्डा श्री आशीष कुमार के द्वारा बैठक कर नगर परिषद कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । जिसमें शहर के विभिन्न जगहों को चिन्हित किया गया जहां पर जल जमाव जैसी समस्याएं  उत्पन्न होती है। बैठक में नालियों तथा सड़क की सफाई के लिए सफाई मित्र का टीम बनाया गया, और कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने  एवं अवलोकन करने के लिए नगर परिषद के सहायक अभियंता , सीटी मैनेजर, जेई, और वार्ड जमादार को जिम्मेदारी दी गई। सफाई अभियान रौतारा चौक से बढौना काली मंदिर वार्ड नंबर -1 के मार्ग के किनारे की बड़ी नाली, हटिया चौक से रौतारा चौक मुख्य मार्ग किनारे की बड़ी नाली तथा वार्ड नंबर–10 में बड़ी नाली की साफ-सफाई की गई, नाली में जमे मिट्टी और कचरे को बाहर निकाला गया  जिससे कि पानी के बहाव में रुकावट ना पैदा हो साथ ही  शहर में मुख्यमार्ग में  कूड़े कचरे की सफाई की जा रही है ताकि कचरे से नाली जाम ना हो।*

*मौके पर नगर प्रशासक ,गोड्डा  सीटी मैनेजर, सहायक अभियंता, जेई और वार्ड जमादार कार्य स्थल पर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments