Translate

शनिवार 31 मई 2025 को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में कार्यरत दो कर्मचारी अनुसेवक पद से देवराज पासवान एवं कुलेश्वर रविदास सेवा निवृत्त हुए।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट (बोकारो) ------ शनिवार 31 मई 2025 को अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में कार्यरत दो कर्मचारी अनुसेवक पद से देवराज पासवान एवं कुलेश्वर रविदास सेवा निवृत्त हुए। उन्होंने अपने जीवन के बीस साल का सेवा उन्होंने अनुमंडल कार्यालय को दिया, वर्ष 2005 में सेवा में योगदान दिए।

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में यह सम्मान समारोह संपन्न हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि दोनों कर्मचारी ईमानदार और निष्ठावान थे इन्हें जो भी कार्य दिया जाता था जवाबदेही के साथ पूर्ण करते थे। बीस वर्ष के कार्यकाल में बे दाग होकर सेवानिवृत होना बहुत बड़ी बात है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं तथा स्वास्थ्य रहे और अब अपने सब परिवार के साथ रहे। इस कार्यक्रम में कार्यालय के प्रधान सहायक, भूमि सुधार उप सामाहरता कार्यालय के प्रधान सहायक, अनुमंडल नजीर सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments