Translate

झारखंड के उभरते खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर, JSSPS ने आमंत्रित किए आवेदन।

झारखंड के उभरते खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर, JSSPS ने आमंत्रित किए आवेदन। 

झारखंड राज्य के प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर आया है। झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन समिति (JSSPS), जो कि केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) और झारखंड सरकार की एक संयुक्त पहल है, ने 16 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पहल का उद्देश्य है राज्य के होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना, और उन्हें ओलंपिक जैसे उच्चतम मंचों तक पहुंचने में मदद करना।

समिति द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आवेदन वही खिलाड़ी कर सकते हैं जिन्होंने 31 मार्च 2025 तक 16 वर्ष की आयु पूरी नहीं की हो और जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो या पदक जीता हो। यह पहल 15 से अधिक खेल विधाओं में योग्य खिलाड़ियों को आमंत्रित कर रही है, जिनमें एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कुश्ती, फुटबॉल, साइक्लिंग, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, भारोत्तोलन, तैराकी, जिम्नास्टिक्स, शूटिंग, वुशू, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस और बैडमिंटन शामिल हैं।

चयनित खिलाड़ियों को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, होटवार, रांची स्थित JSSPS परिसर में नि:शुल्क आवासीय सुविधा, पौष्टिक भोजन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल उपकरण एवं उच्च स्तरीय पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह संपूर्ण प्रशिक्षण ओलंपिक स्तर की तैयारी को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जाएगा।

इच्छुक खिलाड़ी www.jharkhandcclsports.in वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज 17 जून 2025 तक स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से निम्न पते पर जमा करना अनिवार्य है: मुख्य कार्यपालक अधिकारी, LMC, JSSPS, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, होटवार, रांची – 835217, झारखंड। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी खेल अधिकारी श्रीमती पुष्पा हस्सा से मोबाइल नंबर 8987789422 पर संपर्क कर सकते हैं।

JSSPS की यह पहल न केवल झारखंड के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेगी, बल्कि राज्य को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Post a Comment

0 Comments