Translate

डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण। 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बच्चों के सर्वागीण विकास में पठन-पाठन, खेल-कूद के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण का भी अहम योगदान होता हैं। विद्यालय के खेल-शिक्षक सूरज कुमार यादव ने ग्रीष्मावकाश को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा से बच्चों को “वाइल्ड वादी वाटर पार्क, राँची ” राँची ले जाने का सुझाव दिया। जिससे प्रेरित होकर प्राचार्या एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में शैक्षिक-सत्र 2025-26 के ग्रीष्मावकाश के अवसर पर 250 विद्यार्थियों की टीम शैक्षणिक भ्रमण हेतु “वाइल्ड वादी वाटर पार्क एवं एडवेंचर्स स्थल, राँची” के लिए रविवार 11 मई को विद्यालय परिसर से प्रातः 6 बजे चार बसों द्वारा रवाना हुई जो सायं 07:30 बजे वापस लौटी। गरमी के मौसम को देखते हुए बच्चे भी बड़े हर्षोल्लास के साथ वाटर पार्क आने के लिए उत्सुक थे। प्रातः बच्चों के लिए बस में जलपान की व्यवस्था थी। पार्क में पहुँचकर बच्चे गरमी से निजात पाने हेतु तरह-तरह के संसाधनों से युक्त वाटर पार्क में कई घंटों तक गोते लगाते फिरे। तत्पश्चात् दोपहर भोजनोपरांत जलीय जीव एवं पक्षियों का अवलोकन किए तथा एडवेंचर्स क्रियाकलाप में भी भाग लिए। इस बारे में विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मनोरंजन तो होता ही है साथ-साथ उनके पर्यावरणीय ज्ञान-विज्ञान में भी वृद्धि होती है। सूचना के क्रम में प्राचार्या ने यह भी बताया कि कक्षा एल.के.जी. से सातवीं तक ग्रीष्मावकाश (12 मई से 14 जून 2025 तक ) हो चुका है। किन्तु कक्षा आठवीं से बारहवीं की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक 13 मई से 20 मई 2025 तक चलती रहेगी। इनका ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से 14 जून 2025 तक रहेगा। प्राचार्या ने इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावकों को अपना अनमोल सहयोग देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments