खनन विभाग ने की छापेमारी, अवैध कोयला भंडारण बरामद
============================
बी.टी.पी.एस थानान्तर्गत मौजा जारंगडीह का मामला, 70 टन अवैध कोयला जब्त
उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार सोमवार दिनांक 12.05.2025 को जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) श्री रवि कुमार सिंह के मार्ग दर्शन में खान निरीक्षक श्री जितेंद्र कुमार महतो एवं श्री सीताराम टुडू, स्थानीय पुलिस बल ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया।
जिसमें बीटीपीएस थानान्तर्गत मौजा जारंगडीह पानी टंकी समीप में अवैध कोयला भंडारण पाया गया। टीम ने मौके से लगभग 70 टन अवैध कोयला जब्त किया।
टीम ने उक्त भण्डारित कोयला खनिज को जप्त करते हुए बीटीपीएस थाना को सुपूर्द करते हुए इस अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उक्त अभियान में खान निरीक्षक श्री जितेंद्र कुमार महतो, सीताराम टुडू, थाना प्रभारी स.अ.नि पंकज भारद्वाज एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
0 Comments