मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- तेनुघाट स्थित श्रीश्री चित्रगुप्त पूजा समिति आई टाइप के सदस्यों द्वारा तेनुघाट गोल्डेन जुबली मैदान में हुई बैठक समिति के सचिव विजय कुमार बबन की अगुवाई में आयोजित किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भारत के सैनिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर यह बता दिया कि भारत कभी भी किसी को भी कुछ नहीं कहता मगर कोई परेशान करने की कोशिश करता है तो उसे छोड़ता भी नहीं है। पाकिस्तान के द्वारा घुटने टेकने के बाद सीजफायर किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री मोदी और हमारे देश के सैनिक बधाई के पात्र हैं। अब हमारे देश की ओर देखने में दुश्मन सोचेगा। अंत में सभी ने पहलगाम में मारे गए नागरिक और वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक के लिए शोक सभा की और दो मिनट का मौन रख कर मृतक की आत्मा के लिए शांति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर उज्ज्वल कुमार सिन्हा, सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, सुभाष कटरियार (राजा जी), विनय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, कुंदन कुमार, रोहित पराशर सहित अन्य मौजूद थे।
0 Comments