Translate

शनिवार 17 मई को विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट प्रभाकर कुमार सिंह एवं सहायक विधुत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोमिया राजेश विरवा के संयुक्त अगुवाई में बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक हुई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- शनिवार 17 मई को विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट प्रभाकर कुमार सिंह एवं सहायक विधुत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गोमिया राजेश विरवा के संयुक्त अगुवाई में बिजली विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को श्री सिंह और श्री विरवा के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि 10 हजार , 50 हजार एवं 1 लाख से अधिक बकाया दारों उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा।         

बैठक में बादल प्रकाश, रंजीत कुमार, दुलार यादव, भास्कर यादव, रंजीत बास्के, अनील राम, गणेश ठाकुर, मो समीउल्लाह अंसारी, अमीत पासवान, राजेश कुमार सिंह, तापेश्वर प्रजापति सहित गोमिया प्रसाख एवं कथारा प्रसाख के सभी लाइनमैन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments