Translate

राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया

सभी अंचल में लंबित दाखिल खारिज वादों को शीघ्र निष्पादन करें - अपर समाहर्ता...

===========================

राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया

===========================

बोकारो :- आज दिनांक 06 मार्च 2025 को अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया*। बैठक में दिनांक 18 फरवरी से 04 मार्च 2025 तक सभी हल्का में लगाए गए विशेष राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदन की समीक्षा की गई। समीक्षाओं सभी अंचलाधिकारी को राजस्व शिविर प्राप्त आवेदनों का समय निष्पादन करने का निर्देश अपर समाहर्ता मोहम्मद मुमताज अंसारी दिया

सभी अंचल में लंबित दाखिल खारिज वादों को शीघ्र निष्पादन करें -

अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी अंचल में लंबित दाखिल खारिज वाद, भू मापी, ऑन लाइन त्रुटि निराकरण से संबंधित शीघ्र निष्पादन करें। साथ ही अंचल अधिकारी और अंचल निरीक्षकों को अपने-अपने अंचल के राजस्व कर्मचारी के साथ नियमित रूप से बैठक कर खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों का आकलन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मौके पर सभी अंचलाधिकारी बोकारो जिला एवं राजस्व कार्यालय के श्री संजय कुमार, श्री सुभाष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments