Translate

कौशल विकास योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराए - अपर समाहर्ता।

प्रशिक्षित लाभुकों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाय - निदेशक...

===========================

कौशल विकास योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराए - अपर समाहर्ता...

===========================

बोकारो :- उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार आज दिनांक 06 मार्च, 2025 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में निदेशक डीपीएलआर श्रीमती मेनका की अध्यक्षता में जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र एवं कौशल उन्नयन संबंधित मामलों में जिला कौशल समिति एवं अन्य स्टेक होल्डर के साथ बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, जिला कौशल पदाधिकारी श्री बम बैजू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, प्राचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज बोकारो एवं प्राचार्य प्रशिक्षण आईटीआई बोकारो सहित अन्य उपस्थित थे।

प्रशिक्षित लाभुकों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाय -

बैठक में निदेशक, डीपीएलआर श्रीमती मेनका ने कहा कि सभी TSP (ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर) के साथ एक कार्यशाला का आयोजन करें, जिसमें प्रशिक्षित लाभुकों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाय। इसके लिए उद्योग विभाग, एलडीएम एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए। उनके प्रतिनिधियों को भी कार्यशाला में उपस्थित रहने का निदेश दिया। 

वहीं बैठक में अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचल अधिकारी से मिलकर योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराए, ताकि ज्यादा से ज्यादा योजनाओ का लाभ ले सके।

जिला कौशल पदाधिकारी श्री बम बैजू ने कहा कि जिले में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिला का आयोजन किया जाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके। जिला कौशल समन्वयक श्री संतोष चौधरी ने कहा कि मुक्त मुख्यमंत्री सारथी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में कौशल विकास मिशन के तहत मुख्यमंत्री सारथी योजना की विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, ग्रामीण कौशल अर्जन हेतु ब्लॉक स्तरीय संस्थान, कॉलेज शिक्षा और अधिगम के साथ रोजगार उत्कृष्ट प्रशिक्षण केंद्र की स्थिति की भी चर्चा की गई।

Post a Comment

0 Comments