Translate

सेव द गर्ल चाइल्ड कैंपेन के तहत निकाली गई जारूकता रैली


सेव द गर्ल चाइल्ड कैंपेन के तहत निकाली गई जारूकता रैली
बेटी है कुदरत का उपहार, बिना इसके सुना संसार; उपायुक्त

आज दिनांक 04.02.2025 को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा "सेव द गर्ल चाइल्ड" अभियान के तहत स्थानीय महिला कॉलेज से कारगिल चौक होते हुए सिविल सर्जन कार्यालय ,गोड्डा तक जागरूकता रैली निकाली गई।*

*कार्यक्रम की शुरुआत जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम  का मुख्य  उद्देश्य लोगों को बेटी के महत्व और उसकी शिक्षा के अधिकार के बारे में जागरूक करना है ताकि समाज में बेटियों के प्रति समानता और सम्मान बढ़ सके। भ्रूण हत्या के कारण लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम हो रही है। बेटियां सृष्टि की अनमोल धरोहर है, भ्रूण हत्या और लिंग भेद जैसी  कुप्रथाएं हमारे समाज के माथे पर कलंक के समान है।*

 *उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि प्री कंसेप्सनल एंड प्री नेटल डायग्नोस्टिक तकनीक अधिनियम (पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट) 1994 के तहत गर्भ परीक्षण अपराध है। इस कारण कोई भी अल्ट्रा सांउड संचालक गर्भ परीक्षण करेंगे तो दोषियों को एक्ट के तहत कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। डिकॉय योजना के तहत समुचित जानकारी देने वाले मुखबिर,गर्भवती महिला एवं सहयोगी को नियमानुसार पुरस्कृत किए जाने का प्रावधान है।*

*इस दौरान एएनएम ,शहरी सहिया, स्कूली छात्राओं तथा उपस्थित अधिकारियों ने "बेटी है अनमोल उपहार, जीवन है उनका अधिकार" जैसे नारे  लगाए।*

उपरोक्त के अलावा  अनुमंडल पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ उरांव , सिविल सर्जन डॉ0 अनंत कुमार झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती मिथिला टुडू ,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार ,राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन श्री प्रणेश सोलोमन, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य इकरारउल हसन,प्रोफेसर महिला महाविद्यालय श्रीमती नूतन झा ,जिला कुष्ठ पदाधिकारी श्री  प्रीतम कुमार दत्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि रंजन कुमार सिंह, जिला डाटा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार,  शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक श्री जयशंकर,बीटीटी प्रहलाद कुमार बेबी कुमारी एएनएम आराधना कुमारी ,माला कुमारी एवं शहरी साहिया उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments