Translate

पुनर्वास एवं विस्थापन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न।


पुनर्वास एवं विस्थापन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न।

आज दिनांक 05.02.2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में पुनर्वास एवं विस्थापन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त के द्वारा पुनर्वास नीति के तहत विस्थापितों को दी गई सुविधाओं की जानकारी ली गई। राजमहल परियोजना के अधीन मौजा पहाड़पुर में अधिग्रहित भूमि के मुआवजा निर्धारण मे विसंगति से संबंधित मामलों की क्रमवार समीक्षा की गई।

ईसीएल परियोजना से प्रभावित विस्थापित परिवारों को पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं के अलावा शेष बचे लोगों को नई पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं पर ईसीएल प्रबंधन के साथ विचार -विमर्श किया गया साथ ही विस्थापितों की मांग को लेकर ईसीएल से समन्वय स्थापित करते हुए विस्थापितों की समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया गया।

मौके पर ईसीएल के अधिकारीगण एवं विस्थापित परिवार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments