Translate

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्कूलों का किया गया औचक निरीक्षण।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न स्कूलों का किया गया औचक निरीक्षण।
आज दिनांक 05.02.2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 11:00 बजे तक  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री जिशान कमर के द्वारा गोड्डा  प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रमला एवं महागामा प्रखंड के अंतर्गत अपग्रेडेड हाई स्कूल नारायणपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोकुला का औचक निरीक्षण किया गया।*

 निरीक्षण के क्रम में मध्य विद्यालय रमला के विद्यालय प्रांगन एवं शौचालय  में  साफ-सफाई की स्थिति अपेक्षाकृत खराब पाई गई, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई,मध्याह्न भोजन योजना के तहत बनने वाला भोजन एल.पी.जी. गैस के माध्यम से ना बनाकर कोयला से बनाते हुए पाया गया एवं  विद्यालय के एक शिक्षक के द्वारा कर्तव्य के दौरान अनुशासन हीनता बरतते हुए पाया गया।
उपायुक्त के द्वारा प्रधानाध्यापक एवं उक्त सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने एवं विद्यालय के शेष शिक्षकों का अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने के निर्देश दिए गए जिसका अनुपालन जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा किया गया।

अपग्रेडेड हाई स्कूल नारायणपुर में दसवीं कक्षा में विद्यार्थियों की कमी पाई गई एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,गोकुला में ई- विद्यावाहिनी के माध्यम से बनाए जा रहे उपस्थिति में एक शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। उपायुक्त द्वारा संबंधित स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के विरुद्ध स्पष्टीकरण करने तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को विद्यालयों का अनुश्रवण एवं निरीक्षण कर प्रतिदिन प्रतिवेदन समर्पित करने के  निर्देश दिए गए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान  जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार सहित शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारीगण व कर्मीगण मौजूद रहे।