मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- शुक्रवार 6 फरवरी को डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में महात्मा एन. डी. ग्रोवर की 17वीं पुण्यतिथि मनायी गई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्तुति सिन्हा ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर के चित्र के पास दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर प्राचार्या ने महात्मा एन. डी. ग्रोवर जी के डी ए वी के लिए दिए गए योगदान पर चर्चा की । छात्रा त्रिष्या अग्रवाल एवं संस्कृति कुमारी के द्वारा ग्रोवर जी के योगदान पर हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में विचार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर हलधर महतो, द्रविण कुमार, लक्ष्मी गुप्ता, अजय तिवारी, शुभम प्रसाद, काजल कुमारी सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
0 Comments