Translate

अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में इस साल का पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल ने बताया कि व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में इस साल का पहली राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने न्यायिक पदाधिकारीयों, अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं से अनुरोध किया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि मुवक्किलों को सुलहनिय वादों में अधिक से अधिक लाभ मिल सके। पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष बड़ी तादाद में अधिकार मित्र सुलहनिय वादों में दोनों पक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत में वाद निष्पादन के लिए नोटिस बना रही है। जिसे शीघ्र ही पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराई जाएगी। अधिवक्ता और पैनल अधिवक्ता भी अपने गांव, मुहल्ले में राष्ट्रीय लोक अदालत के 

प्रचार प्रसार कर रहे हैं । विधिक जागरूकता शिविर और बेंक ऋण वादों के निपटारे के बारे में जानकारी दी जा रही है।

तेनुघाट अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा ने कहा कि पंचायत स्तर पर भी न्यायमित्रों ने 08 मार्च को लगने वाली पहली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बड़ी संख्या में सुलहनीय वादों का निष्पादन कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments