शत प्रतिशत छात्राओं को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से करें अच्छादितः उपायुक्त
========================
समाज कल्याण – शिक्षा विभाग समन्वय स्थापित कर अंतर आवेदनों पर करें कार्रवाई, कोई छूटे नहीं
========================
शिविर लगाकर छूटे हुए छात्राओं का आधार कार्ड निर्माण – बैंक खाता में आधार सीडिंग करने का दिया निर्देश
========================
महिला पर्वेक्षिका (एलएस) – प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीएम) को बैठक कर समन्वय बनाकर योजना में गति लाने को कहा
========================
झारखंड मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन कार्य में तेज लाने, विभाग से उपलब्ध भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन समर्पित करने का दिया निर्देश।
========================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने गुरुवार को सावित्री बाई फुले किशोरी योजना के तहत अच्छादित छात्राओं के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, जिला भूमि उप समाहर्ता चास श्री प्रभाष दत्ता,डीपीआरओ मो. सफीक आलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सीडीपीओ एवं सभी परियोजनाओं के महिला पर्वेक्षिका आदि उपस्थित थे।
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यूओ) से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का राज्य से प्राप्त लक्ष्य, शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराएं गए आवेदन एवं योजना से अच्छादित छात्रों की जानकारी ली। जिस पर डीएसडब्ल्यूओ ने बताया कि योजना का लक्ष्य 60,000 है, जिसमें कक्षा 08 से 12 तक के नामांकित छात्राओं की संख्या 51,150 है। योजना से अच्छादित करने के लिए उपलब्ध कराएं गए आवेदनों में से शिक्षा विभाग द्वारा 47,874 आवेदन उपलब्ध कराया गया है।
उपायुक्त ने आवेदनों में अंतर की प्रखंडवार समीक्षा की। इसके कारणों की जानकारी डीईओ एवं डीएसई से ली। उन्होंने महिला पर्वेक्षिकाओं – प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा विभाग) को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अंतर को समाप्त करने। योजना से सभी छात्राओं को अच्छादित करने का निर्देश दिया। कहा कि इस कार्य को अभियान मोड में पूरा करें। समीक्षा क्रम में कुछ छात्रों का आधार कार्ड नहीं होने, बैंक खाता से आधार की सीडिंग नहीं होने की बात सामने आई। जिसको लेकर उपायुक्त ने शिविर लगाकर इन कार्यों को पूरा करने को कहा। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर बीओआइ एवं यूआइडी डीपीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
उपायुक्त ने विद्यालय प्रधानाध्यापकों से यह प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया कि उनके यहां अध्ययनरत कोई भी छात्रा का आवेदन सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में छूटा नहीं है। साथ ही, सभी छात्र – छात्राओं का आधार कार्ड बना हुआ है एवं बैंक खाते में आधार नंबर सीडिंग हैं, कोई छूटा नहीं है।
उधर, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य की भी उपायुक्त ने समीक्षा की। उन्होंने लंबित सत्यापन कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा। इस कार्य में जुटे सेविका – सहायिका की निगरानी सीडीपीओ/महिला पर्वेक्षिकाओं को नियमित करने को कहा। दिए गए समय से विलंब हो गया है, इसलिए प्राथमिकता के तहत भौतिक सत्यापन के कार्य को गति देते हुए अविलंब पूरा करें। मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने प्रखंडवार लंबित भौतिक सत्यापन आंकड़ों की भी जानकारी दी।
बैठक में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को उनके प्रखंडों की उक्त योजनाओं/कार्यों के प्रदर्शन की समीक्षा अपने स्तर से नियमित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वरीय पदाधिकारियों को इसके अलावा विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
0 Comments