Translate

कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राजस्व संबंधित विभिन्न विभागों के साथ की समीक्षा बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

लक्ष्य अनुरूप राजस्व संग्रहण में लाएं तेजीः उपायुक्त

======================== 

खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों एवं अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का दिया निर्देश

======================== 

डीसीएलआर - अंचलाधिकारी को राजस्व न्यायालय के मामलों, दाखिल - खारिज, भू-मापी एवं अतिक्रमणवाद निष्पादित करने का दिया निर्देश

======================== 

कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राजस्व संबंधित विभिन्न विभागों के साथ की समीक्षा बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

======================== 

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने विभिन्न विभागों से संबंधित राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक की। मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी समेत सभी राजस्व विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।  

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि विकास कार्यों के संचालन के लिए राजस्व संग्रह करना काफी आवश्यक है। जिन – जिन विभागों को जो भी लक्ष्य दिया गया है, उस लक्ष्य को पूरा करें। इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राजस्व संग्रह में खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों के वरीय पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। अपर समाहर्ता को संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। वहीं, लक्ष्य अनुरूप राजस्व कैसे संग्रह होगा, इसकी रणनीति तैयार करने को कहा। 

उपायुक्त ने वाणिज्यकर (बोकारो), निबंधन विभाग (बोकारो), निबंधन विभाग (बेरमो), खनन विभाग, राष्ट्रीय बचत बोकारो, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग, मोटरयान निरीक्षक बोकारो, बाजार समिति चास बोकारो, बाजार समिति बेरमो, माप तौल विभाग चास/बेरमो, नगर निगम चास, नगर परिषद फुसरो एवं मत्स्य विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान विभागवार वार्षिक लक्ष्य, गतमाह का लक्ष्य, गत माह की वसूली, वर्तमान माह का लक्ष्य, वर्तमान माह की वसूली, वर्तमान माह तक की वसूली, वार्षिक लक्ष्य अनुरूप अब तक वसूली की संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली। 

समीक्षा क्रम में खनन विभाग एवं उत्पाद विभाग को छोड़ किसी भी विभाग का राजस्व वसूली में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया। खनन विभाग ने लक्ष्य अनुरूप अब तक 116.87 फीसदी एवं उत्पाद विभाग ने लक्ष्य अनुरूप अब तक 106.37 फीसदी राजस्व संग्रह किया है। 

समीक्षा क्रम में वाणिज्यकर (बोकारो) को बड़े बकायदारों की सूची तैयार कर राजस्व वसूली करने, निबंधन विभाग को राजस्व बढ़ाने के लिए रणनीति पर कार्य करने, परिवहन विभाग/मोटरयान निरीक्षक बोकारो/बेरमो को अभियान चलाकर 15 वर्ष पुराने वाहनों पर कार्रवाई करने, डीएल निर्माण को लेकर कालेजों में शिविर लगाने आदि का निर्देश दिया। वहीं, बाजार समिति बोकारो/बेरमो को राजस्व वसूली के लिए दुकानदारों से नियमित किराया वसूलने, माप तौल विभाग के क्षेत्र भ्रमण कर कार्रवाई करने – जुर्माना वसूलने, नगर निगम चास/नगर परिषद फुसरो के राजस्व संग्रह में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होने पर सहायक नगर आयुक्तों एवं कार्यपालक दंडाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। मत्स्य विभाग को जिले के तालाबों की बंदोबस्ती/वर्तमान स्टेट्स एवं राजस्व संग्रह की रणनीति प्रस्तुत करने को कहा। 

बैठक में अनुपस्थित वाणिज्यकर बेरमो एवं राष्ट्रीय बचत बोकारो के पदाधिकारी को बिना सूचना अनुपस्थित रहने को लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। 

आगे, उपायुक्त ने वीडियो संवाद के माध्यम से जुड़ें चास एवं बेरमो के डीसीएलआर, सभी अंचलाधिकारियों को राजस्व संग्रह में तेजी लाने, सभी को अपना – अपना लक्ष्य प्राप्त करने को कहा। उन्होंने इस बाबत कई दिशा – निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में राजस्व न्यायालय में लंबित मामलों की सुनवाई कर निष्पादित करने, दाखिल – खारिज के मामलों के निष्पादन, भू-मापी के लंबित आवेदनों एवं अतिक्रमणवाद के मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया। 

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह, सहायक आयुक्त उत्पाद श्री उमाशंकर सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments