Translate

प्रगतिशील पत्रकार संघ का हुआ पुनर्गठन जिले में 1000 पत्रकार बनाने का लक्ष्य,अन्याय के आगे सर नहीं झुकाने का नाम संगठन :–नूरहसन

गोड्डा : शहर के गांधी मैदान में बुधवार को रविकांत सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक आहूत की गई। 
टाइम्स ऑफ इंडिया के जिला संवाददाता इंद्रजीत तिवारी, दैनिक जागरण के प्रभारी विधु विनोद, हिंदुस्तान के प्रभारी कुमार अनिमेष व हाजी डा जी अली को संरक्षक बनाया गया। विधि सलाहकार अजय कुमार साह, पंकज मंडल, तनुज दुबे व सर्वजीत झा को बनाया गया। सर्वसम्मति से करंट खबर के संपादक नूर हसन को प्रगतिशील पत्रकार संघ का अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा,नाकिब किया नवीन कुमार झा अनंत कुमार झा को बनाया। महासचिव दीपक कुमार, मनीष झा, रविकांत सिंह व प्रद्युम्न कुमार को बनाया गया। सचिव दिवाकर शर्मा, रितेश कुमार पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, चंदन कुमार, मोहित वर्मा, गंगाराम दास, प्रीतेश कुमार को बनाया गया। उप सचिव  विनोद कुमार, शंकर सुमन, संजय दास, नागमणि, मोहम्मद इदरिश, शिवम गोस्वामी को बनाया गया कोषाध्यक्ष दिलखुश कुमार बने बैठक में उपस्थित पत्रकारों को संगठन को मजबूत बनाने व संघ की सदस्यता बढ़ाने का निर्णय लिया। कार्यकारिणी सदस्य में मुकेश कुमार महतो, दिवाकर कुमार पोद्दार, स्वदेश वर्मा, मुकेश साह, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद सालिक, मुजफ्फर इकबाल, आरती जयसवाल,पूजा गुप्ता, निशा कुमारी, संदीप राज, रोहित यादव, फूलचंद,विकास राम, मोहम्मद फैयाज आलम ,विनोद ठाकुर ,साजन मिश्रा,विलियम मरांडी,शंकर सुमन आशुतोष अनुज ,बबलू, गौतम,महेश मंडल ,मिलन भगत,मिथिलेश नक़ीमुल्ला प्रदीप विद्यार्थी,राजेश टेकरीवाल ,मनोज साह, रोकी,ज्ञानदीप, आदित्य राज,प्रेम राय,अमित,देव शंकर चौधरी ,संतोष, सुजीत,सहित दर्जनों पत्रकारों को शामिल किया गया। वहीं नूर हसन ने कहा कि पत्रकारों के हर समस्याओं पर रहेगी पैनी नजर हर पंचायत पत्रकारों को तराश कर बाहर निकालेंगे पूरे गोड्डा जिला में एक हजार से अधिक पत्रकारों को जोड़ेंगे प्रगतिशील पत्रकार संघ से पत्रकारों की समस्याओं को गोड्डा से लेकर झारखंड की राजधानी जरूरत पड़ी तो भारत की राजधानी दिल्ली तक उठाएंगे

Post a Comment

0 Comments