लंबित एलपीसी को 07 दिनों में निष्पादित करें अंचलाधिकारी : एसी
=======================
कार्यालय कक्ष में जिले में संचालित ओएनजीसी एवं गेल इंडिया परियोजना को लेकर एसडीओ, सीओ एवं कंपनी प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा- निर्देश
=======================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी ने शनिवार को जिले में संचालित ओएनजीसी एवं गेल इंडिया के परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों के प्रगति आदि की समीक्षा बैठक की। मौके पर चास एसडीओ श्रीमती प्रांजल ढ़ांडा, एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा,सीटी डीएसपी श्री आलोक रंजन, चंदनकियारी एवं गोमिया अंचल के अंचल अधिकारी दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बैठक में गेल इंडिया के चंदनकियारी अंचल क्षेत्र में गैस पाइपलाइन अधिष्ठापन एवं ओएनजीसी कंपनी के गैस पाइपलाइन एवं कुआँ अधिष्ठापन को लेकर जारी भू-अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी ली।
अपर समाहर्ता ने चंदनकियारी अंचल अधिकारी एवं गोमिया अंचल अधिकारी को संबंधित अधिग्रहित भूमि का लैंड पोजिशनिंग सर्टिफिकेट (एलपीसी) संबंधित कंपनी को 07 दिनों में निष्पादित करते हुए निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने भूमि अधिग्रहण कार्य में उत्पन्न हो रहे विधि-व्यवस्था से संबंधित मामलों की अंचल वार समीक्षा की एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
प्रस्तावित परियोजना में गति को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने की बात कहीं। जिला भू अर्जन पदाधिकारी को शिविर लगाकर शेष रैयतों के बीच मुआवजा वितरण का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई एवं जरूरी दिशा-निर्देश एसी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।
========================
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर करें।
0 Comments