नया मोड़ बस पड़ाव का शौचालय हुआ दुरूस्त
=======================
उपायुक्त के निर्देश पर बीएसएल (नगर सेवाएं) प्रबंधन ने की कार्रवाई, मरम्मति के साथ रंग-रोहन का हुआ कार्य।
=======================
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर तय समय में बोकारो स्टील सिटी (बीएसएल) के नगर सेवाएं प्रबंधन द्वारा नया मोड़ स्थित बस पड़ाव के सार्वजनिक शौचालय को दुरूस्त किया गया है। शौचालय के मरम्मति कार्य के साथ ही रंग-रोहन का कार्य भी पूरा किया गया है। शौचालय के दुरूस्त होने से यहां आने-जाने वाले हजारों यात्रियों को सुविधा होगी।
जानकारी हो कि, पिछले दिनों समाहरणालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) को बस पड़ाव पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं/शौचालय आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा था। उन्होंने यात्रियों को हो रही असुविधा पर गहरी नाराजगी जताई थी।
जिसके बाद बीएसएल प्रबंधन की टीम ने नया मोड़ बस पड़ाव का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का भरोसा जिला प्रशासन को दिलाया था।
========================
चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर करें।
0 Comments