डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट का हुआ एकेडमिक ऑडिट।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- शिक्षा के क्षेत्र में डी ए वी एक बहुत बड़ा शैक्षिक संगठन है जिसमें एक हज़ार से अधिक विद्यालय है जो विषम परिस्थितियों में सैकड़ों साल से शिक्षा की अलख जगाता चला आ रहा है । इनकी समय -समय पर देख- रेख, निरीक्षण करने के लिए डी ए वी सी एम सी कार्य करती रहती है। ऐसी ही विषम परिस्थिति में लगभग इक्कीस वर्षों से डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट शिक्षा की अलख जगाता चला आ रहा है।
शनिवार 21 दिसंबर को डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट का एकेडमिक ऑडिट करने की टीम आई । जिसमें किरण कुमारी यादव प्राचार्या ( डी ए वी पब्लिक स्कूल नीरजा सहाय राँची) एवं राजेश कुमार सिंह प्राचार्य ( डी ए वी पब्लिक स्कूल बी .आर. एल. भंडारीदह) शामिल थे।
तेनुघाट प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने ऑडिट टीम का पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया तथा छात्राओं द्वारा तिलक लगाया गया।
ऑडिट की शुरुआत सुबह की प्रार्थना- सभा से प्रारंभ हुई । प्रार्थना के पश्चात किरण कुमारी यादव प्राचार्या ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा प्रयत्नशील रहें, आने वाले कल को आज से बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रयास करें तथा शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी ध्यान दें।
वहीं राजेश कुमार सिंह प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संसाधनों की कमी पर ध्यान न देकर अपनी कमियों को सुधारने एवं गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।
तत्पश्चात् सभी कक्षाओं में चल रहे पठन-पाठन कार्य का निरीक्षण, कक्षा-कक्ष कार्य, परीक्षा विभाग, पुस्तकालय, प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय की प्राचार्या ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
0 Comments