Translate

विधुत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर सिमरी पंचायत का किए निरीक्षण।

 


सिमरी पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर विधुत अधिक्षण अभियंता अजय कुमार ने किए निरीक्षण। 



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के द्वितीय चरण में संभावित दरभंगा जिले के प्रखण्ड सिंहवाड़ा अंतर्गत सिमरी पंचायत में प्रगति यात्रा को लेकर दरभंगा बिजली विभाग के विधुत अधिक्षण अभियंता अजय कुमार ने विधुत कार्यपालक अभियंता केशव कुमार व विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल सिंहवाड़ा के सहायक विधुत अभियंता जिकेश कुमार व विधुत आपूर्ति प्रशाखा सिंहवाड़ा के कनिय विधुत अभियंता प्रमोद सिंह के साथ तैय्यारी को लेकर पंचायत सरकार भवन सिमरी,राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमरी,+2 वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरि का निरीक्षण किए। 


वहीं विधुत अधिक्षण अभियंता अजय कुमार ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिमरी व +2 वासुदेव मिश्र उच्च विद्यालय सिमरी के के सामने लगे बिजली के खम्बे को चैनल के माध्यम से ऊंचा कर शेफटी गार्ड लगाने का निर्देश दिए।


वरीय पदाधिकारी के साथ क्षेत्रीय फ्रेंचाईजी अजय पासवान व मानवबल एवम ठिकेदार संतोष कुमार सामिल थे।

Post a Comment

0 Comments