Translate

खनन विभाग ने की छापेमारी, अवैध बालू खनिज प्रेषण करते 03 ट्रैक्टर को पकड़ा

खनन विभाग ने की छापेमारी, अवैध बालू खनिज प्रेषण करते 03 ट्रैक्टर को पकड़ा

=======================

बालीडीह ओपी एवं माराफारी थाना क्षेत्र का मामला

=======================

उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार जिला के बालीडीह थानांतर्गत बियाडा में भारत पेट्रोलियम पंप के सामने अवैध रूप से बालू खनिज का प्रेषण करते हुए 02 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर बालीडीह ओपी थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई।

उधर, माराफारी थानांतर्गत सेल मनसा सिंह द्वार के समीप मुख्य पथ पर 01 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए टीम द्वारा पकड़ा गया, जिसे माराफारी थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिसबल मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी श्री रवि कुमार सिंह ने दी। 



Post a Comment

0 Comments